विकासनगर। साइबर ठगों ने ऑललाइन जॉब और मुनाफे का लालच देकर एक छात्रा से 90 हजार से अधिक रुपये ठग लिए। साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क करवाकर पहले उसके अकाउंट में कुछ पैसे डाले। जिससे छात्र झांसे में आ गया और मुनाफे के फेर में धोखाधड़ी का शिकार हो गया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि अभिषेक सिंह राणा पुत्र अर्जुन सिंह राणा निवासी न्यू ब्वॉयज रेसीडेंसी हॉस्टल डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने तहरीर दी है। बताया कि उसके व्हॉट्सऐप नंबर पर अज्ञात मैसेज आया। जिसमें जानकारी दी गई कि उनके पास आईआईएफएल फाइनेंस एपन होल्डिंग कंपनी की फ्रेंचाइजी है। वह रेस्टोरेन्ट को फाइव स्टार रेटिंग तथा रिव्यू देने तथा इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग का कार्य करते हैं। इसके लिए उन्होंने उसे ऑनलाइन जॉब आफर किया। जिसके के लिए वह तैयार हो गया। पीड़ित के मुताबिक इसके बाद उसे एक टेलीग्राम लिंक से जोड़ा गया। इस लिंक पर कुछ ऑनलाइन टास्क करवाए तथा उसके खाते में कुछ पैसे भेजे गए। इसके बाद अगले दिन फिर उससे उसी टेलीग्राम लिंक पर ऑनलाइन टास्क करवाए गए। जिसके बाद कंपनी का कर्मचारी बनने के लिए उससे एक हजार रुपये जमा करवाए। पैसे जमा करवाने के बाद उसे फिर दूसरे लिंक से जोड़ा गया। जिस पर कुछ ऐसी स्कीमों की जानकारी थी, जिसमें कम इन्वेस्टमेंट में भारी मुनाफा था। इसके बाद उसके खाते का विवरण लेकर उसके खाते में 1300 रुपये का कमीशन दिया गया। बताया कि इसके बाद उससे साइबर ठगों की ओर से लगातार नए लिंक और कोड दिए गए। उससे लगातार पैसे जमा करवाकर प्रोफिट के साथ वापस कर दिए गए। बताया कि जिससे उसे उन पर विश्वास बढ़ता गया। बताया कि इसके बाद मुनाफे का लालच दिखाकर निवेश के नाम से उससे 10500 रुपये जमा करवा दिए। मुनाफा मांगा तो उससे 29800 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। मुनाफे के लालच में उसने 29800 जमा करवा दिए। जब मुनाफा मांगा तो टेक्निकल फाल्ट बताकर सारे पैसे मुनाफे के साथ रिकवर करने के लिए उसे 50000 रुपये की राशि जमा करने को कहा गया। जो लालच के कारण उसने जमा करवा दिए। लेकिन मुनाफा देने के बजाए फिर उससे एक लाख रुपये जमा करवाने लिए कहा गया। बताया कि इसके बाद उसे समझ आ गया कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई। बताया कि आरोपियों ने उसे 90 हजार रुपये से अधिक ठग लिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।