अल्मोड़ा(। जागेश्वर रेंज की टीम ने मंगलवार देर रात गश्त के दौरान काफलीखान–गुणादित्य–भनोली मोटर मार्ग पर कसेड़मन्या नामक स्थान से 91 टिन अवैध लीसा बरामद किया। यह कार्रवाई वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर आशुतोष जोशी के नेतृत्व में की गई, जिसमें क्यूआर टीम के सदस्य भी शामिल थे। अवैध लीसा बिना नंबरिंग के सड़क किनारे लावारिस अवस्था में मिला। रात लगभग 11:30 बजे की गई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने आसपास के क्षेत्र में आगे-पीछे काफी दूरी तक सघन गश्त की, लेकिन अन्य स्थानों पर न तो अवैध लीसा मिला और न ही किसी मानवीय गतिविधि के संकेत मिले। बरामद लीसा को तत्काल सीज कर पिकअप वाहन से धौलादेवी लीसा डिपो में सुरक्षित जमा कराया गया। प्रकरण को पंजीकृत कर दिया गया है और वन विभाग अपराधियों का पता लगाने में जुटा है। इस कार्रवाई में वन दरोगा रितिक बिष्ट, वन आरक्षी बहादुर सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बगढ़वाल, योगेश चंद्र आर्य, कुंदन सिंह सुयाल, मनोज, दीपक और जगदीश (क्यूआरटी सदस्य) शामिल रहे। वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष जोशी ने बताया कि क्षेत्र में समय-समय पर नियमित पेट्रोलिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि किसी स्थान पर वन अपराध प्रकाश में आता है तो दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि किसी रेंज कर्मचारी की किसी वन अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर उसके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई तय होगी।