राजस्व पुलिस क्षेत्रों में लटके हैं 94 मामले
चमोली। चमोली जिले में राजस्व पुलिस क्षेत्र में वर्ष 2022 जुलाई तक दर्ज 106 मामलों में से 94 लंबित वादों का निस्तारण समय पर नहीं होने से होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएम ने इन वादों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए हैं। जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने राजस्व विभाग की बैठक में फौजदारी और राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने लम्बित मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं । बैठक में बताया गया कि राजस्व पुलिस से रेग्यूलर पुलिस को हस्तांतरित वाद विवेचनाधीन है। जिले में जोशीमठ राजस्व क्षेत्र में फौजदारी के 9 वाद , चमोली तहसील राजस्व क्षेत्रांतर्गत 11, कर्णप्रयाग में 25, थराली में 50, पोखरी में 6, गैरसैंण में 2 वादों का निस्तारण होना शेष है। जिलाधिकारी ने रेग्यूलर एवं राजस्व पुलिस क्षेत्रान्तर्गत विवेचना में लंबित अपराधिक मामलों तथा तहसील स्तरों पर 6 माह से अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता पर रखते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। चमोली की अलग-अलग तहसीलों के राजस्व क्षेत्रों में फौजदारी के जिन 94 वादों का निस्तारण नहीं हो पाया उनमें से 4 मामले ऐसे हैं जो एक साल से अधिक के हैं। जबकि एक मामला दो साल पूर्व का है।