95 न्याय पंचायत क्षेत्रों में एक हजार क्विटल खरीफ फसल का बीज भेजा
अल्मोड़ा। कृषि विभाग ने जिले के 95 न्याय पंचायत क्षेत्रों में एक हजार क्विटल खरीफ की फसल का बीज उपलब्ध करा दिया है। इससे काश्तकारों को बीज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इन बीजों में धान, मडुवा, उड़द, मादिरा, सांवा, सोयाबीन व रामदाना शामिल हैं। विभाग की इस व्यवस्था से इस बार काश्तकार समय से खरीफ फसल की बोवाई कर सकेंगे। जिले में कुल 77 हजार हेक्टेअर में इन फसलों की खेती की जाती है। पहाड़ में खरीफ की फसल की बोवाई मई दूसरे पखवाड़े से शुरू कर दी जाती है। जिले में कुल काश्तकारों की संख्या 1,02, 917 है। इस बार विभाग ने समय पूर्व ही सभी न्याय पंचायत क्षेत्रों में खरीफ की फसल का बीज पहुंचा दिया है। इससे काश्तकारों को अपने घरों के आसपास के न्याय पंचायत क्षेत्रों से ही इस फसल का बीज सब्सिडी पर उपलब्ध हो सकेगा। उन्हें जिला मुख्यालय स्थित बीज विक्रय केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग की ओर से समय से पूर्व इस प्रकार की व्यवस्था से काश्तकारों को राहत मिल सकेगी।
किसानों को खरीफ फसल की बोवाई के लिए समय पर बीज व उर्वरक उपलब्ध हो सके, इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। सभी न्यायपंचायत क्षेत्रों में बीज उपलब्ध करा दिया गया है। बीज व इस फसल के लिए उर्वरक काश्तकारों को 50 फीसद सब्सिडी पर मिलेगा। इस संबंध में सभी न्याय पंचायत प्रभारियों को निर्देश दे दिए हैं। जल्द न्याय पंचायत क्षेत्रों से बीजों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। -प्रियंका सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी