डॉक्टर्स डे पर मेडिकल कॉलेज के 97 डॉक्टर सम्मानित
हल्द्वानी। डॉक्टर्स डे पर एसटीएच में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने एक दूसरे को बधाई दी और मजबूती से काम करने का वचन लिया। बाद में हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के कुलपति द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र 97 डॉक्टरों को प्रदान किए गए। गुरुवार को एसटीएच में आयोजित कार्यक्रम में हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. हेम चन्द्रा ने वर्चुअल माध्यम से राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को संबोधित किया। उन्होंने कोरोना काल में डॉक्टरों के सराहनीय कार्य के लिए उनको बधाई दी। इसी तरह आगे भी जुटे रहने की अपील की। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ.सीपी भैसोड़ा ने डॉक्टरों का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मरीजों की सेवा में दिन-रात जुटे हैं। इस दौरान प्राचार्य ने कुलपति डॉ. हेम चंद्रा की तरफ से आए प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया।
इनको दिया गया प्रशस्ति पत्र: सराहनीय कार्य करने पर मेडिकल कॉलेज के 15 प्रोफेसर, 31 एसोसिएट प्रोफेसर, 44 असिस्टेंट प्राफेसर, 4 आपातकालीन विभाग के चिकित्सक, 1 मेडिकल ऑफिसर तथा 2 लेडी मेडिकल ऑफिसर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसएस डॉ. अरुण जोशी, डॉ. उमेश, डॉ. विनीता रावत, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. वीएन सत्यवली, डॉ. मकरन्द सिंह, डॉ. परमजीत सिंह, डॉ. शहजाद, डॉ. भुवन, डॉ. नूतन सिंह, डॉ. रितु रखोलिया, डॉ. महिमा रानी, डॉ. आदित्य चौहान आदि मौजूद रहे।