मिशन मर्यादा के तहत पुलिस ने अब तक की 971 के खिलाफ कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। धार्मिक स्थलों पर मर्यादा एवं पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे मिशन मर्यादा के तहत जिला पुलिस ने अब तक 971 के चलान काटे हैं।
एसएसपी पी रेणुका देवी द्वारा जनपद स्तर पर मिशन मर्यादा के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग मचाने, गंदगी करने तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में जनपद के थाना लक्ष्मणझूला मे अश्लील हरकत कर तीर्थ नगरी की मर्यादा को बिगाडने पर चार के विरूद्ध दो अभियोग पंजीकृत किये गये। जबकि अभी तक समस्त थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले तीर्थ स्थलों, पर्यटक व सामाजिक स्थलों पर चैकिंग के दौरान मादक पदार्थों का सेवन करने वाले तथा लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले 971 के विरूद्ध (पुलिस अधिनियम, गंदगी फैलाने, कोटपा, अबकारी अधिनियम, एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। एसएसपी ने कहा कि जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के अंतर्गत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एवं पर्यटक स्थलों में सार्वजनिक रूप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।