बंदर के हमले में व्यापारी घायल
पिथौरागढ़। बंदर के हमले में नगर के एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है। लोगों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। शनिवार को बस स्टैंड में अपनी दुकान में बैठे व्यापारी पप्पू खम्पा पर बंदर ने अचानक हमला बोल दिया। इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के व्यापारियों के चिल्लाने पर बंदर भागा। व्यापारियों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के मुताबिक उनके पैर में चार टांके लगे हैं। वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत है। स्थानीय व्यापारी शंकर जोशी ने कहा क्षेत्र में बंदरों का आतंक दिन-पर-दिन बढ़ रहा है। बंदर घरों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। बावजूद इसके इसके आतंक से निजात दिलाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। उन्होंने वन विभाग से बंदरों से आतंक से निजात दिलाने को लेकर ठोस रणनीति बनाने की मांग की है।