विधायक रवि बहादुर ने दिए टूटी पुलिया की मरम्मत और स्कूल में जलभराव की दूर करने के निर्देश
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने ग्राम खेड़ी शिकोहपुर में क्षतिग्रस्त पुलिया और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जलभराव का निरीक्षण कर ब्रिटकुल और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को समस्या दूर करने के दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर को बताया कि खेड़ी शिकोहपुर से डाडा पट्टी मार्ग और भगवानपुर को जोड़ने वाली पुलिया पिछले चार वर्ष से क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पुलिया के बारे में अवगत कराया गया। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। टूटी पुलिया के कारण जान माल का भी नुकसान हुआ है। वहीं गांव के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में जलभराव के कारण बच्चों को परेशानी होती है। स्कूल के बाहर नाला क्षतिग्रस्त होने से सारा पानी स्कूल के मैदान और कमरों में घुस जाता है। दो दिन पूर्व बारिश होने पर स्कूल में पानी भर गया और बहुत मुश्किल से बच्चो को बाहर निकाला गया। नाला बनने से ही स्कूल में होने वाली जलभराव की समस्या दूर होगी। विधायक रवि बहादुर ने ब्रिटकुल के डीजीएम अजय कुमार, पीडब्ल्यूडी के एई नवीन ध्यानी और अरविंद रावत को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द टूटी पुलिया का निर्माण शुरू किया जाए। इसके लिए जिस भी योजना से कार्य के लिए पैसा लाना होगा लाया जाएगा। चार वर्ष से क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत नहीं होना सरकार की मंशा को दर्शाता है। इस दौरान राव शफात, राव अताउल्लाह, एहतेशाम, शारीक अली, राव रहीस, सुजात, मुजस्सिम, अरकान, जोनी राजोर आदि मौजूद रहे।