जिला न्यायालय परिसर में किया पौध रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तरखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में पौध रोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे लगाए तथा अन्य लोगों को भी पौध लगाने को कहा।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविप्रकाश, सीनियर सिविज जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली, सीनियर सिविल जज नेहा कय्यूम द्वारा फलदार, औषधीय एवं अन्य पौधे लगाए गये। सीनियर सिविज जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली ने अवगत कराया गया कि माननीय उत्तरखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्राप्त दिर्नेशों के अनुपालन में समस्त जिले में दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई, 2022 तक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने समस्त पराविधिक स्वंसेवकों को वृहद रूप से वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में मुख्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।