बिग ब्रेकिंग

पहाड़ का सफर हो गया महंगा, जानिए दो शहरों के बीच नया किराया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने शुक्रवार को सार्वजनिक परिवहन किराया दरों में इजाफा कर दिया है। बस, टैक्सी और ट्रक सहित सभी सेवाओं का किराया बढ़ाया गया है। इससे हल्द्वानी से मंडल के पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करना लोगों को ज्यादा किराया देना होगा।नई दरें लागू होने पर रोडवेज और केमू बसों में सफर 25 से 130 रुपये तक महंगा हो जाएगा। साथ ही ट्रक का मालभाड़ा प्रति कुंतल 28 से 105 रुपये तक बढ़ जाएगा।
वहीं टैक्सी व मैक्सी वाहनों में प्रति व्यक्ति किराया 45 से 160 रुपये तक ज्यादा देना होगा। एसटीए ने तीन साल बाद सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के किराये में इजाफा किया है। दरों में इजाफा होने के बाद यहां से रोडवेज बस से पिथौरागढ़ का सफर करने वालों को अब करीब 465 रुपये, अल्मोड़ा के लिए 210, बागेश्वर के लिए 395, चम्पावत के लिए 375 रुपये किराये के देने होंगे। रोडवेज ही नहीं केमू की बसों में भी सफर महंगा हो जाएगा।
रामनगर जाने को अब चुकाने होंगे 100 रुपये
जिले के लोकल रूटों पर रोडवेज बसों में हल्द्वानी से रामनगर का किराया सबसे ज्यादा 20 रुपये तक बढ़ सकता है। अभी तक रामनगर के लिए 80 रुपये किराया देना होता है। नई दरों के बाद किराया 100 रु़ हो सकता है। नैनीताल का 70 से बढ़कर 85 रुपये, कालाढूंगी का 35 से बढ़कर 45 रुपये, भीमताल का 60रुपये देना पड़ सकता है।
देहरादून रूटैक्सी-मैक्सी कैब का किराया भी करीब 18: ज्यादा हो गया है। टैक्सी संचालक इस किराए को 30: तक बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब तक साधारण से सुपर लग्जरी तक की टैक्सी छह लाख से 20 लाख रुपये की श्रेणी में थे। अब इन्हें आठ लाख से 25 लाख से अधिक तक की सीमा में रखा गया है। इसके साथ ही सुपर लग्जरी टैक्स-मैक्सी का किराया यथावत रहेगा।
हल्द्वानी से किराया रोडवेज
क्षेत्र अभी तक नया संभावित
अल्मोड़ा 170 210
रानीखेत 160 195
चम्पावत 305 375
पिथौरागढ़ 380 465
बागेश्वर 320 395
गंगोलीहाट 370 455
डीडीहाट 450 555
धारचूला 565 695
लोहाघाट 350 430
काशीपुर 115 140

केमू
क्षेत्र अभी नया संभावित
अल्मोड़ा 160 195
रानीखेत 160 195
पिथौरागढ़ 290 355
बागेश्वर 290 355
गंगोलीहाट 350 430

हल्द्वानी से मैक्सीध्टैक्सी में किराया
अल्मोड़ा 200-250 245-300
रानीखेत 200-250 245-300
बागेश्वर 500-700 615-860
पिथौरागढ़ 500-700 615-860
नोट रू नया किराया संभावित दिया गया है। फिक्स दरें रोडवेज, केमू प्रबंधन और टैक्सी व ट्रांसपोर्ट यूनियन की ओर से जारी की जाएंगी।

मालवाहक
क्षेत्र अभी संभावित नया
अल्मोड़ा 100 138
रानीखेत 100 138
बागेश्वर 140 190
चम्पावत 165 225
पिथौरागढ़ 180 245
बेरीनाग 170 235
धारचूला 260 360
मुनस्यारी 280 385
थल 280 385 (नोटरू मालवाहक भाड़ा प्रति कुंतल में)

मालभाड़ा बढ़ने से सामान हो सकता है महंगा
एसटीए ने बसों के साथ ही ट्रकों के मालभाड़े में भी इजाफा किया है। डीजल के अलावा बीमा, टैक्स, बीमा सहित वाहन के पाट्र्स महंगे होने के चलते वाहन स्वामियों द्वारा भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। सरकार द्वारा फैसला न लिए जाने पर ट्रांसपोट्र्स ने हल्द्वानी से भाड़ा बढ़ा दिया था। लेकिन अब एसटीए द्वारा किए गए इजाफे के बाद फिर भाड़ा बढ़ सकता है। ऐसे में पहाड़ों को हल्द्वानी से होने वाली विभिन्न वस्तुओं की सप्लाई महंगी हो जाएगी। इसका असर वस्तुओं की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है।
एसटीए द्वारा बढ़ाई गई किराये की दर अभी हमें नहीं मिली हैं। सम्भवतरू शनिवार को दरें मिलने के बाद किराया निर्धारित होगा। लेकिन अगर 23 फीसदी किराया बढ़ाया गया है तो यह कम है। लेकिन हर 6 महीने में दरें रिवाइज होने की बात भी कही गई है। ऐसे में फिलहाल थोड़ी राहत है।- सुरेश डसीला, चेयरमैन, केमू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!