हरेला पर्व को लेकर किया पौधारोपण
रुद्रप्रयाग। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हडेटीखाल में हरेला पर्व के आगमन पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पौधरोपण किया। साथ ही आम जनता से आह्वान किया कि हरेला पर्व पर अधिक से अधिक पौधे रापे और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक हरीश कुमार सोनियाल ने कहा कि प्रति और पर्यावरण की रक्षा के लिए मानसून सीजन में पौधरोपण के रूप में किया गया कार्य भविष्य में बेहतर परिणाम देता है। इस मौके पर नवीन बर्त्वाल, बबीता भट्ट, भगवती नौटियाल, बलवीर नेगी, प्रदीप वशिष्ठ, बरखा रानी, कार्यालय प्रधान किशोर भंडारी, राकेश कुमार सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।