कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
पिथौरागढ़। नौकरी बहाली की मांग को लेकर कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। रविवार को कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मी टकाना रामलीला धरना स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए। युवाओं ने कहा एक पखवाड़े से अधिक समय से वे नियुक्ति को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच करीब दो साल तक वे अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते रहे। संक्रमण की कम होती रफ्तार को देख कुछ माह पूर्व सरकार ने उन्हें हटा दिया। कर्मियों ने इस निर्णय का विरोध किया तो विभाग ने हटाए गए सभी कर्मियों को रिक्त पदों पर संस्था के तहत नियुक्ति देने का आश्वासन दिया। लेकिन अब तक कोविड ड्यूटी करने वाले कर्मियों को नियुक्ति नहीं मिली है। कर्मचारियों का कहना है कि यह उनके साथ धोखा है, जिसे वे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। यहां राजेश, पवन, हेमा, स्तुति, कमला, रंजना, भागीरथी, मोहित, कुंडल आदि मौजूद रहे।