थौलधार में हुआ तहसील दिवस का आयोजन
नई टिहरी। ब्लाक थौलधार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर 55 शिकायतें दर्ज कर अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सीडीओ मनीष कुमार ने अधिकारियों को जन समस्याओं के निस्तारण में प्राथमिकता बरतने के निर्देश दिये। मंगलवार को सीडीओ मनीष कुमार की मौजूद्गी में आयोजित तहसील दिवस में प्रधान गैर नगुण रोशनी पडियार ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय गैर (नगुण) का जीर्ण शीर्ण भवन के नव निर्माण कराने की मांग की। प्रकरण को मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर कार्यवाही के निर्देश दिये। कंडीसौड़ निवासी नविता डोभाल ने टिहरी बांध से प्रभावित छाम बाजार स्थित अपनी दुकान की क्षतिपूर्ति के बदले व्यवसायिक भूखण्ड आंवटन करने का अनुरोध किया गया। प्रकरण को ईई पुनर्वास को प्रेषित कर समय से निस्तारण को कहा गया। अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन थौलधार लाखीराम उनियाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में न मिलने की शिकायत की। इस संबंध में बीडीओ थौलधार को नियमानुसार कार्यवाही कर प्रार्थी को अवगत कराने का आश्वासन दिया। समस्त ग्रामवासियों सहित कंडीसौड़ के व्यापारियों ने शिकायत कर कहा कि कण्डीसौड़ बाजार के पास पनियार खाले नामे तोक पर डीजीबीआर ने मिट्टी भरान एवं नाला बनाया गया है, लेकिन आरसीसी और कंक्रीटिंग का काम नहीं किया है। नायब तहसीलदार कंडीसौड़ का मामले का संज्ञान लेकर ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कण्डीसौड़ पेयजल योजना पर काफी समय से खराब एवं बंध पड़े टैंक को ठीक कराने की मांग स्थानीय लोगों ने की। जिस पर कार्यवाही का भरोसा दिया गया। लाखीराम ने आल वेदर निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त किये गये संपर्क मार्गों, नालियों व पैराफिट ठीक करवाने की मांग की गई। लोगों के क्षतिग्रस्त उनियाल गांव-नागराजधार सड़क के संबंध में ईई पीएमजीएसवाई टिहरी को 15 दिन के अंदर समस्या का निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश गये। पुर्नवास के तहत उनियाल गांव से चिन्यालीसौड़ और उनियाल गांव से कंडीसौड़ तक स्कूल बस सेवा शुरू करवाने की मांग रामचंद्र खण्डुड़ी ने की।