खड्ड में गिरा पिकअप वाहन, चालक घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत घेरवा-दुधारखाल के मध्य साई मंदिर के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया। दुर्घटना में वाहन चालक घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।
दुधारखाल चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे एक पिकअप वाहन घेरवा से निर्माण सामग्री लेकर तोली की ओर जा रहा था। इसी दौरान दुधारखाल-घेरवा के मध्य साई मंदिर के समीप वाहन अनियंत्रित होकर नीचे रीठाखाल मार्ग पर जा गिरा। बताया कि दुर्घटना में घायल चालक घेरवा निवासी गौर सिंह को हंस फाउंडेशन सतपुली अस्पताल पहुंचाया गया।