बीईजी तैराक दल ने गंगा में बह रही महिला को बचाया
—————————————————-17
हरिद्वार। गंगा में बह रही एक महिला कांवड़ियां को बीईजी के तैराक दल ने सकुशल बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्तपाल में भर्ती कराया। कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ियों व अन्य श्रद्घालुओं को डूबने से बचाने के लिए तैनान बीईजी आर्मी के तैराक दल द्वारा अब तक 38 कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया है। बुधवार की रात कांवड़ लेने आयी नूरपुर बिजनौर निवासी एक महिला गऊघाट पुल से गंगा में गिर गयी। महिला को गंगा में बहते देख बीईजी के तैराक दल ने विष्णु घाट के समीप उसे गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी डा़नरेश चौधरी ने बताया कि दो वर्ष बाद हो रहे कांवड़ मेले को लेकर कांवड़ियों में विशेष उत्साह एवं उल्लास है। उन्होंने कहा कि कुछ श्रद्घालु गंगा स्नान के साथ तैरकर गंगा को पार करने की कोशिश करते हैं। जिससे गंगा में डूबने अथवा तेज प्रवाह में बहने की संभावना रहती है। इसलिये शिवभक्त कांवडियों की सुरक्षा हेतु बीईजी आर्मी तैराक दल द्वारा जल पुलिस का सहयोग किया जा रहा है।