कपकोट डिग्री कलेज में पुरातन छात्र परिषद गठित
बागेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कपकोट में पुरानत छात्र परिषद का गठन किया गया है। इसमें हरीश मेहरा को उपसचिव, ममता मेहता कोषाध्यक्ष व लीला शाही को कार्यक्रम समन्वयक बनाया गया है। कलेज परिसर में गुरुवार को परिषद की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ड़ बीसी तिवारी ने कहा कि परिषद का उद्देश्य पूर्व छात्रों को भावनात्मक को वर्तमान छात्रों से जोड़ना है। साथ ही पुरानत छात्र महाविद्यालय के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। जल्द ही कलेज में परिषद द्वारा कार्यक्रम के लिए मंथन किया जाएगा। इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर ड़ नीता साह, ड़ शालिनी पाठक, ड़क कल्पना जोशी तथा असों की ग्राम प्रधान शशिशाही मौजूद रहे।