प्रधानाचार्य ने उठाया पढ़ाई का खर्चा, सावन ने किया टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की 12 वीं परीक्षा में बीआरमार्डन स्कूल के छात्र सावन चमोला व सृष्टि भंडारी ने 96 फीसदी अंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। सावन चमोला के पिता जम्मू में एक होटल में कार्यरत थे। जब सावन 9वीं कक्षा में था लॉकडाउन के चलते उनके पिता की नौकरी चली गई और उनके पिता ने उनको बीआर मार्डन स्कूल से दूसरे स्कूल में दाखिला कराने का मन बना लिया था, लेकिन बीआर मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदार प्रसाद ममगांई को यह बात पता चली तो उन्होंने सावन को स्कूल में अपने खर्चे से ही शिक्षा दिलाने की योजना बनाई और उसने 12वीं की परीक्षा में पहला स्थान लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदार प्रसाद ममगांई ने बताया कि सावन चमोला होनहार छात्र है। 12वीं में उन्होंने 96फीसदी अंक हासिल कर स्कूल के साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन किया है। सावन की इस उपलब्धि पर स्कूल के साथ ही उसके परिवार में खुशी बनी हुई है।