आईसीएसई 12 वीं में बेटियों ने लहराया परचम
कॉन्वेंट की छात्रा शोवना ने 97.5 प्रतिशत अंकों के साथ किया स्कूल टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) 12वीं की परीक्षा में सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा शोवना शर्मा ने पीसीएम में 95.5 अंकों के साथ व कॉमर्स में विशाखा भाटिया ने 97.25 अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया। विद्यालय में इस वर्ष टॉप फोर की लिस्ट में बेटियों का दबदबा देखने को मिला।
रविवार शाम आईसीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह बना हुआ था। अव्वल अंक प्रापत करने वाले विद्यार्थी अपने स्वजनों के साथ विद्यालय में पहुंचे। बच्चों की सफलता पर शिक्षकों व स्वजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को शिक्षकों की ओर से सम्मानित भी किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर प्रदीपा ने बताया कि विद्यालय में की छात्रा शोवना शर्मा ने पीसीएस में 97.5 अंकों के साथ व कामर्स में विशाखा भाटिया ने 97.20 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, पीसीबी में सार्थक सिंह 95 अंकों के साथ प्रथम रहा।