अल्मोड़ा तक रेल लाइन बिछाने की उठाई मांग प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
अल्मोड़ा। सेवानिवृत्त केंद्रीय कल्याण समिति ने अल्मोड़ा समेत अन्य पर्वतीय जिलों को रेल सेवा से जोड़ने की मांग की है। मामले में समिति के सदस्यों ने एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। समिति की ओर से रेल लाइन की मांग को लेकर इन दिनों हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। ज्ञापन में समिति के सदस्यों ने कहा कि अल्मोड़ा जिला पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है। लेकिन अब तक यहां रेल सेवा नहीं पहुंची है। जिससे लोगों को यात्रा करने में परेशानी होती है। खासकर सड़क मार्ग से बरसात के दिनों में यात्रा करना लोगों के लिए परेशानी सबब बनता है। कई बार सड़क बंद होने से पर्यटन समेत आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कहा कि आधुनिक युक में सभी पर्वतीय स्थलों जैसे लेह-लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमांचल आदि को रेल मार्ग से जोड़ दिया गया है। वहीं कर्णप्रयाग और रामनगर तक चार धाम को रेल मार्ग से जोड़ने की बात की जा रहीं है। लेकिन कुमांऊ क्षेत्र की उपेक्षा की जा रहीं है। समिति के सदस्यों ने मांग करते हुए जल्द से जल्द काठगोदाम से अल्मोड़ा को रेल लाइन बिछाई जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नवीन चंद्र जोशी, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, महेश चंद्र आर्या, रूप सिंह बिष्ट, गंगा सिंह, एएस कार्की, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।