बैंक में खाता खोलने के बताए तरीके
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड के विद्यार्थियों को बैंक खाता खोलने के लाभ बताए गए।
आयोजित कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बैंक से संबंधित जानकारी दी। विद्यार्थियों को सेविंग फंड अकाउंट ओपनिंग संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। जिसमे बीएड के प्रशिक्षणार्थियों को बैंक अकाउंट खोलने से संबंधित लाभों को बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने भी बैंक में खाता खोलने संबंधी व सरकार की विभिन्न योजनाओं का बैंक खाते से जुड़ने संबंधी लाभों के बारे में बताया। इस अवसर पर बीएड विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. सुषमा थलेडी, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ. हितेंद्र विश्नोई, आदि मौजूद रहे।