बीडीसी बैठक में नहीं पहुंचे सक्षम अधिकारी, बहिष्कार
चमोली। शुक्रवार को आयोजित बीडीसी बैठक पंचायत प्रतिनिधियों के बहिष्कार के चलते नहीं हो पाई। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि बैठक में जिलास्तरीय एक भी अधिकारी नहीं पहुंचा। यहां तक ब्लाक स्तरीय विभागों के महज 16 अधिकारी ही बैठक में पहुंचे। बहिष्कार के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ब्लाक सभागार में शुक्रवार सुबह 11 बजे से बीडीसी की बैठक प्रस्तावित थी। प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी की अध्यक्षता में बैठक शुरू होते हुए प्रतिनिधियों ने अधिकारियों की मौजूद्गी का सवाल उठाया। लेकिन यहां सक्षम अधिकारी नहीं पहंचे। जिस पर बीडीसी सदस्यों, ग्राम प्रधानों ने कहा कि बैठक में जब सक्षम अधिकारी है ही नहीं तो समस्याएं कैसे हल होंगी। बाद में प्रमुख ने भी सदस्यों का समर्थन करते हुए बैठक का बहिष्कार किया। जिसके बाद तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव के माध्यम से अधिकारियों की निरकुंशता और लापरवाही का ज्ञापन प्रदेश के सीएम को भेजा। इस अवसर पर ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रदीप चौहान, कनिष्ठ उपप्रमुख अनीता सेमवाल, अंजना देवी, बृजेश बिष्ट, जयविशाल, प्रधान संघ अध्यक्ष सुशील खंडूड़ी, महामंत्री गौतम मिंगवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद मैखुरी, हेमंती देवी, कुलदीप बिष्ट सहित कई प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।