नशा नहीं बेहतर भविष्य चुने युवा
ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से आयोजित गोष्ठी में युवाओं से नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य बनाने की अपील की गई। इन दौरान मंच ने नशे के खिलाफ अभियान भी चलाने का निर्णय लिया।
ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से रविवार शाम नशामुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बालासौड़ रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में नशामुक्ति विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आरंभ मुख्य अतिथि राजयोग सेवा केंद्र की राजयोगिनी बहन बीके सुमन, सर्वोदय पुरुष सुरेंद्र लाल आर्य और प्रदेश नशामुक्ति परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नशा आज समाज की ज्वलंत समस्या बन चुका है। नशे की गिरफ्त में आकर युवाओं सहित कई लोग भी अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। कहा कि आज का युवा कल देश का भविष्य है, लेकिन युवाओं को नशे की लत ने गर्त में धकेल दिया है। इससे युवाओं को बचाना होगा और इस संबंध में सभी लोगों को जागरूक होना होगा। तभी सभ्य समाज की स्थापना संभव है। बैठक में मंच के अध्यक्ष प्रवेश नवानी, एस पी थपलियाल, चक्रधर शर्मा, जे पी बुड़ाकोटी, विजय लखेड़ा, प्रकाश कोठारी, डा. ख्यात सिंह चौहान, शिव प्रकाश कुकरेती और राकेश मोहन सुंद्रियाल आदि थे।