नेगी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान
जयन्त प्रतिनधि:
श्रीनगर गढ़वाल: रोटरी क्लब अलकनंदा वैली का द्वितीय अधिष्ठापन समारोह मलेथा स्थित चाहत होटल में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर गढ़रत्न व प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही अलग-अलग बोर्डों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट टॉपरों का भी सम्मान किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ‘इलेक्ट’ रो अनूप कुमार मोगिया ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने रोटरी नियमानुसार नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. एसपी काला एवं सचिव अर्जुन सिंह गुसांई को कॉलर पहनाकर समस्त रोटेरियंस को रोटरी शपथ दिलवाई। कहां की जिस प्रकार क्लब विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पूर्वक सेवा कार्य किए गए हैं वह बेहद सराहनीय है। पूरे डिस्ट्रिक्ट में अलकनंदा वैली को सर्वश्रेष्ठ क्लब से नवाजा जाना इस बात का प्रमाण है। विशिष्ट अतिथि लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने क्लब द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार जताया। उन्होंने क्लब की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों को सराहनीय बताया। मौके पर निवर्तमान सचिव वेदव्रत शर्मा ने विगत वर्ष क्लब द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। डिस्ट्रिक्ट में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष चुने गए निवर्तमान अध्यक्ष एसडी जोशी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की आगे भी क्लब द्वारा बढ़ चढ़कर जनसेवा कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम में दो नए सदस्यों असिस्टेंट प्रो. किरण वर्मा एवं प्रसिद्ध व्यवसाई गंभीर सिंह भंडारी ने भी रोटरी सदस्यता ग्रहण की। यथार्थ नवल जोशी ने मुख्य अतिथि एवं प्रियांशी जोशी ने विशिष्ट अतिथि का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। राहुल बहुगुणा ने मंच का संचालन किया।