6 दिनों से पानी को तरस रहे पोखरी के लोग
चमोली। पोखरी नगर क्षेत्र की जनता पिछले 6 दिनों से पानी के लिए तरस रही है। भारी भूस्खलन से नगर को पानी सप्लाई करने वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है। लाइन को ठीक करने में जल संस्थान के पसीने टूट गए हैं। पोखरी पेयजल पुनर्गठन योजना की लाइन छह दिन पहले तोणजी के पास भारी भुस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई थी। क्षतिग्रस्त लाइन सड़क से काफी दूर जंगल में होने के चलते जल संस्थान को लाइन ठीक करने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। पाइपों के साथ वेल्डिंग मशीन को मजदूरों के माध्यम से मौके पर ले जाया जा रहा है। हालांकि अभी लाइन दुरुस्त नहीं हो पाई है।
भूस्खलन से लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखी है। नए पाइप और वेल्डिंग मशीन मौके पर पहुंच गई है। वहीं मजदूर मलबा हटाने में जुटे हैं। जल्द लाइन को जोड़ दिया जाएगा। – जगदीश पंवार सहायक अभियंता, जल संस्थान।