मोबाइल टावरों के बैट्री चोर गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
अल्मोड़ा। विगत माह थाना सोमेश्वर और थाना लमगड़ा से जीओ मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी कर जनपद में दहशत फैलाने वाले शातिर गिरोह को एसएसपी के निर्देश गैंगस्टर एक्ट में निरुद्घ कर दिया गया है। आरोपियों को सोमेश्वर पुलिस ने पातलीबगड़ क्षेत्र से चोरी की गई बैट्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकार के आपराधिक गिरोहों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी ने गिरोह के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 28ध्22 धारा 2ध्3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत थाना सोमेश्वर में अभियोग पंजीत किया गया है। गैंगस्टर एक्ट में काशीपुर निवासी शिवम मौर्य, बरेली निवासी उमेश गुप्ता, दलीप कश्यप शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ सोमेश्वर के अलावा लमगड़ा, पटवारी क्षेत्र कालसी देहरादून में भी मुकदमे दर्ज हैं।