लघु व्यापारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
हरिद्वार। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए अमृत महोत्सव के तहत लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में हाथ ठेली पर तिरंगा झण्डा लगाकर चंडी चौराहे से बिरला चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश भर में सभी सामाजिक संस्थाएं आजादी का अमृत महोत्सव मना रही हैं। उन्होंने कहा कि लघु व्यापार एसोसिएशन के नेतृत्व में सभी लघु व्यापारी अपने व घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे। चोपड़ा ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव में देश के 75 नगर निगम सम्मिलित किए गए हैं। केंद्र व राज्यों सरकारों द्वारा लघु व्यापारियों के हित के लिए कई योजनाओं का संचालन कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्हें मुख्य आर्थिक धारा में लाया जा रहा है। तिरंगा यात्रा निकालने वाले लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल, मनोज कुमार मंडल, प्रभात चौधरी, बिरेंद्र कुमार, मोहन लाल, राकेश कुमार, राजीव जैन, रवि शर्मा, मनीष पंडित, ओमप्रकाश भाटिया, सचिन राजपूत, जय सिंह बिष्ट, नईम सलमानी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।