24 अक्टूबर तक करवा सकते है वोटर कार्ड में संशोधन
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अर्हाता तिथि 01 जनवरी, 2023 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों से विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि आज से 24 अक्टूबर, 2022 तक मतदाता सूची से संबंधित बूथ केंद्रों, मतदाता का नाम, नाम संशोधन आदि परिर्वतन फोटो पहचान पत्र में बदलाव, विधानसभा क्षेत्र तथा मतदेय स्थल परिर्वतन, दोनों स्थानों से नाम हटाना, मतदाता केंद्रों के परिर्वतन, किसी भी प्रकार का दावा, आपत्ति, सूझाव अथवा संसोधन से संबंधित बदलाव करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी संशोधन दावा आपत्ति से संबंधित आवेदन दिया जा सकता है तथा इस बात का ध्यान जरूर रखे कि संशोधन के लिए पर्याप्त साक्ष्य, अभिलेख जरूर चस्पा, साझा करें। उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से वोटर हेल्प लाइन पोर्टल पर जानकारी अथवा संशोधन से संबंधित प्रक्रिया भी पूरी की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जो आगामी 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा कोविड-19 की दृष्टि से जो सहायक बूथ बनाए गये थे उनको मर्ज किया जाएगा तथा 02 किमी की दूरी के भीतर मतदान स्थल रखा जाएगा। साथ ही यदि कोइ बूथ निजी भवन अथवा धार्मिक स्थल पर होगा तो उसको भी सार्वजनिक स्थल पर शिफ्ट किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी/उप जिलानिर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में संशोधन कार्य की प्रक्रिया पूर्ण करवाएंगे तथा मतदान वोटर हेल्प लाइन एप का भी अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि कुछ विशेष दिवसों 19, 20 नवम्बर, 03 व 04 दिसम्बर तथा 05 सितम्बर को (विद्यालयों) में विशेष सुधारीकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने वर्तमान पंजीकृत मतदाता का आधार संख्या संग्रहण पोस्टर का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिलानिर्वाचन अधिकारी ईला गिरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी तथा राजनीतिक दल के भाजपा से राजेंद्र सिंह राणा, राजेंद्र रावत, संजय बलूनी, कांग्रेस से राहत हुसैन, आम आदमी पार्टी से मनोहर लाल पहाड़ी व मनोरथ निराला उपस्थित थे।