सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने को 14अगस्त को रैली का आयोजन
पौड़ी। नगर निगम, नगर निकाय, व्यापारियों के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने को डीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध किए जाने के लिए 14 अगस्त को विशाल रैली का आयोजन करते हुए व्यापारियों व अन्य लोगों को जागरूक करने को कहा। कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने नगर निगम व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को 1-1 हजार जूट के बैग तैयार कर सभी वार्डों में वितरित करने के निर्देश दिए। डीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर व्यापार मंडल व स्वयं सहायता समूहों आदि के साथ बैठक करने, स्कूल स्तर पर जन-जारूकता अभियान चलाकर प्लास्टिक उपयोग न करने, सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को वॉल पेंटिंग, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता व वीडियो क्लिप के माध्यम से संदेश गढ़वाली व संस्कृत भाषा में तैयार कर यू-ट्यूब फेसबुक, व्हाट्सऐप के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कागज, गत्ते व कपड़े आदि के बैग तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार को कहा। कहा कि समय-समय पर शहरों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए निरीक्षण भी करें। कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादकर्ता पर 5 लाख, परिवहनकर्ता पर 2 लाख, विक्रेता करने पर 2 लाख व व्यक्तिगत उपयोग करने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, नगरपालिका पौड़ी ईओ पौड़ी प्रदीप बिष्ट, डीईओ चंद्रशेखर बडोनी आदि शामिल थे।