पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा
अल्मोड़ा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आजादी का अमृत महोत्सव सेवा परिषद के कार्यालय में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। सोमवार को हुई अल्मोड़ा में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने समस्याओं पर चर्चा करते हुए इनके निस्तारण के एकजुट होने का आह्वान किया। इसके अलावा सैनिकों ने नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। कहा कि नगर में दिनों दिन बंदरों का आतंक बढ़ रहा है। जिससे स्कूली बच्चों समेत बुजुर्गों का घरों से अकेले बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सैनिकों ने बढ़ते बंदरों के आतंक से निजात दिलाने और नगर के विभिन्न स्थानों में उगी झाड़ियों को साफ करने, की मांग की। बैठक में अध्यक्ष सूबेदार आनंद बोरा, संरक्षक पीजी गोस्वामी, उपाध्यक्ष रवि कमल जोशी, विनोद गिरी, केशव दत्त, त्रिलोक बिष्ट, रघुवर सांगा, प्रकाश बोरा, पान सिंह, सरेंद्र टम्टा, सुरेश अस्वाल, मुन्ना वर्मा, सुरेंद्र टम्टा, मुन्ना वर्मा आदि मौजूद रहे।