प्राइवेट स्कूलों पर प्रशासन का नहीं रहा नियंत्रण: इंदिरा
हल्द्वानी। प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की फीस माफी को लेकर बुद्ध पार्क में धरना-प्रदर्शन और क्रमिक अनशन रविवार को भी जारी रहा। रविवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश भी आंदोलन को समर्थन देने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि अधिकांश स्कूलों में पूरी फीस वसूलने की शिकायतें बार-बार आ रही हैं। बावजूद इसके प्रशासन का ऐसे स्कूलों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी स्कूल बंद हैं, कंप्यूटर भी नहीं चल रहे हैं इसके बावजूद पूरी फीस वसूली जा रही है। इस दौरान उन्होंने मंडलायुक्त और डीएम से भी फोन पर वार्ता कर मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रविवार को पार्षद महेश चंद्र क्रमिक अनशन पर बैठे। पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत बुद्ध पार्क में प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शन को 19 दिन होने के बावजूद शासन-प्रशासन उनकी सुनने को तैयार नहीं है। ऐलान किया कि फीस माफी के लिए यदि आमरण अनशन और अन्य कदम भी उठाने पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे। धरनास्थल पर कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश, पार्षद नीमा भट्ट, संध्या डालाकोटी, संतोष कबड़वाल, तौफीकअहमद, हेमंत साहू, रूमी वारसी, मुकुल बल्यूटिया, सुमित कुमार, नितिन पाल, उज्ज्वल आदि मौजूद रहे।