नगर पालिका और नपं के हर वार्ड में होगी सैम्पलिंग
रुद्रप्रयाग। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब अर्बन एरिया में भी कोविड को लेकर सैम्पलिंग की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के वार्डों में सैम्पलिंग के निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 11,454 रैंडम सैम्पलिंग की जा चुकी है जो अन्य जनपदों की अपेक्षा बेहतर है। कहा कि पर मिलियन पर 34 हजार लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय पंचायत स्तर पर हो रही है। बीते 18 अगस्त से 24 अगस्त तक 13 न्याय पंचायत में सैम्पलिंग का काम पूरा किया गया। अब रुद्रप्रयाग के अर्बन एरिया में सैम्पलिंग की जाएगी। इसमें रुद्रप्रयाग नगर पालिका के 7 वार्ड के साथ ही अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के 7 वार्ड, तिलवाड़ा नगर पंचायत के 4 और ऊखीमठ नगर पंचायत के 4 वार्ड शामिल है। इन वार्डो में स्वास्थ्य विभाग की टीम सार्वजनिक स्थान चिन्हित करेगी जहां, संबंधित वार्ड के लोगों के सैम्पल लेते हुए जांच की जाएगी। उन्होंने शहरी क्षेत्रों की जनता को अधिक से अधिक सैम्पलिंग कराने में सहयोग की अपेक्षा भी की है।