सचिवालय में तैनात एक और अपर निजी सचिव गिरफ्तार, अब तक हो चुकी है 16 गिरफ्तारी
देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। सचिवालय में नियुक्त अपर निजी सचिव, न्याय विभाग में तैनात सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद उधमसिंह नगर को सबूत मिलने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए सचिवालय के लोक निर्माण एवं वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान व न्यायिक कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर पेपर बेचा था।
परीक्षा में 50 अभ्यर्थी नकल करके हुए थे पास
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में 50 अभ्यर्थी नकल करके पास हुए थे। इसके अलावा 100 से अधिक लोग पुलिस के रडार पर हैं। इनके पेपर लीक मामले में संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। इन सभी के विरुद्घ जल्द मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
अब तक हो चुकी 16 गिरफ्तारी
अब तक 16 आरोपितों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें पांच सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। सभी आरोपितों पर गैंगस्टर भी लगाई जाएगी।