60 हजार से अधिक युवा लेंगे अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में होने वाली पहली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए 60 हजार से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। 19 अगस्त को पहले दिन चमोली जिले की भर्ती होगी। भर्ती की तैयारी को लेकर भारतीय सेना की ओर से तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि भर्ती में शामिल होने वाले युवा अपने साथ दस्तावेज अवश्य लेकर आए। सेना की ओर से युवाओं से असामाजिक तत्वों से दूर रहने की भी अपील की गई है।
बॉक्स समाचार
यह है जिलावास भर्ती सूची
19 अगस्त को चमोली जिले के अंतर्गत जोशिमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, नारायण बगर, घाट, देवाल, आदिबद्री
20. अगस्त को चमोली व उत्तरकाशी जिले के थलारी, गैरसैण, जिलासू , नंदप्रयाग, राजघारी, डुंडा, चिन्याली सौण
21. अगस्त को रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले के भटवारी, बरकोट,बड़कोट, धनतारी, जोशीयाग, पुुरोला, मोरी, ऊंखीमठ, बासुकेदार,
22. अगस्त को रुद्रप्रयाग व पौड़ी गढ़वाल की जखोली, रुद्रप्रयाग और लैंसडौन
23. अगस्त को पौड़ी जिले की कोटद्वार, रिखणीखाल व पौड़ी
24. अगस्त को पौड़ी जिले की सतपुली, बीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर
25. अगस्त को पौड़ी गढवाल व टिहरी गढ़वाली जखणीखाल, चाकीसैंण, चौबट्टाखाल, यमकेश्वर, नरेंद्र नगर, घनसाली, प्रतापनगर
26. टिहरी गढ़वाल की धनतोली, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी, जाखणी धार, कांडीसौण, गाजा, गाजा कांडीसौण, मंदागनी, नैनबाग, पोखी देवी
27. टिहरी व देहरादून जिले की बालगंगा, देहरादून, विकासनगर, त्यूनी,
28. अगस्त में देहरादून व हरिद्वार जिले की चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश, रुडकी
29. अगस्त हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर की भर्ती आयोजित की जाएगा।