जसपुर में किसान करेंगे नलकूपों पर लगे मीटर बिलों का विरोध
काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन युवा की बैठक में किसानों ने नलकूपों पर लगे मीटर के आधार पर दिए जा रहे बिल का विरोध करने का निर्णय लिया। साथ ही किसानों की समस्याओं को मुख्यमंत्री को भेजने पर सहमति बनी। सोमवार को ग्राम कलियवाला में प्रदेश सचिव सुखदीप सिंह सहोता के कार्यालय पर हुई बैठक में किसानों ने कहा कि सरकारी अस्पताल में डक्टरों के रिक्त पड़े पदों पर काफी समय से स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति नहीं की है। इससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के मरीज इलाज के लिए महंगे नर्सिंग होम में जाने को मजबूर हो रहे हैं। डक्टरों की नियुक्ति कराने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देने का निर्णय लिया। किसानों ने आरोप लगाया कि भोगपुर, तुमड़िया जलाशयों में सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर मछली ठेकेदारों से मिलीभगत कर जलाशयों का पानी बेवक्त नहरों में छोड़ा जा रहा है। जिससे किसानों की फसलों की सिंचाई अधूरी रह जाती है। उन्होंने जलाशयों का पानी रोकने समेत किसान यूनियन की मजबूती पर बल दिया। अमनप्रीत सिंह, प्रेम सिंह सहोता, दीदार सिंह, जगजीत सिंह, सुखदीप सहोता आदि मौजूद रहे।