अग्निवीर भर्ती : पांचवें दिन कोटद्वार व रिखणीखाल के युवाओं ने दिखाया दम
पंजीकृत 4756 में से 4374 अभ्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार के कौडिया कैंप में आयोजित अग्निीर भर्ती के पांचवें दिन कोटद्वार व रिखणीखाल के युवाओं ने अपना दम दिखाया। पंजीकृत 4756 में से 4374 अभ्यार्थियों ने ही भर्ती में भाग लिया।
मंगलवार को पौड़ी, कोटद्वार व रिखणीखाल तहसीलों के 4374 युवाओं ने भर्ती होने को दौड़ लगाई। मौसम के साफ रहने से युवाओं और भर्ती अधिकारियों को भी राहत मिली। रात को सेना के वाटर प्रूफ प्रतीक्षालय में एकत्रित होने के बाद युवाओं को लाइन में लगाकर भर्ती कैंप कौड़िया में प्रवेश कराया जा रहा है। कैंप के एंट्री गेट पर युवाओं के वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र की जांच होने के बाद आगे की प्रक्रिया की जा रही है। निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवाओं का शारीरिक दक्षता परीक्षण कराया जा रहा है। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच के बाद युवकों का मेडिकल और लिखित परीक्षा होनी है।बॉक्स समाचार
अब इन जिलों की होगी भर्ती
24 को पौड़ी जिले के सतपुली, बीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल और चाकीसैंण तहसील की भर्ती होगी।
-25 को पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल, यमकेश्वर तहसील और टिहरी जिले की नरेंद्रनगर, घनसाली और प्रतापनगर तहसील की भर्ती होगी।
-26 को टिहरी जिले की धनोल्टी, देवप्रयाग, टिहरी, कीर्तिनगर, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग और पावकीदेवी तहसील की भर्ती होगी।
-27 को टिहरी जिले की बालगंगा और देहरादून जिले की विकासनगर और त्यूणी तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।
-28 को देहरादून जिले के चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश तहसील और हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील की भर्ती होगी।
– 29 अगस्त को हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर और भगवानपुर तहसील के युवाओं की भर्ती आयोजित की जाएगी।