सीडीओ ने किया आपदा प्रभावितों की मदद का पूरा प्लान ब्रीफ
नई टिहरी। सीडीओ मनीष कुमार ने कुमाल्डा क्षेत्र में बीती 19-20 मई आई आपदा को लेकर ब्रीफ देते हुये कहा चिफल्डी व रगड़गांव को जोड़ने के लिए ट्राली लगाने का काम किया जा रहा है। जिससे आवाजाही जल्द सुचारू होगी। क्षेत्र में 230 लोगों को भोजन कीट उपलब्ध कराने के साथ ही सभी गांवों में प्राथमिक उपचार को दवायें वितरित की गई है। शुद्घ पेयजल के लिए पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन की गोलियों का भी वितरण किया गया है। कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ ने आपदा को लेकर कहा कि संपर्क मार्गों के ध्वस्त होने के कारण और संचार की बदहाली के चलते आपदा राहत व बचाव काम में अड़चनें आई हैं, उसके बाद भी आपदा राहत कामों को तेजी से अंजाम तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। देहरादून क्षेत्र की अपेक्षा टिहरी क्षेत्र में आपदा राहत कार्य करना ज्यादा कठिन था, उसके बाद भी कुमाल्डा क्षेत्र में आपदा के दूसरे दिन ही बिजली व पानी की सेवायें सुचारू कर दी गई थी। आपदा के दूसरे दिन ही सात टीमें बनाकर कुमाल्डा क्षेत्र के प्रभावित गांवों में राहत सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया था। जिससे प्रत्येक गांव में आपरा राहत दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में आपदा से हुये क्षति की पूर्ति करने के लिए मनरेगा के 74 कामों को कुमाल्डा में हुई विशेष बीडीसी की बैठक में मंजूरी दे गई है। आपदा क्षेत्र में होने वाले कामों की स्वीति के लिए प्राक्कलन समिति की बैठक बुलाकर सभी कामों को स्वीति देकर आपदा की में क्षति हुये निर्माण कामों को तेजी से पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है। कुमाल्डा क्षेत्र में 16 हेक्टेअर सिचिंत भूमि बर्बाद हुई। सरकारी संपत्तियों का भी भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में बैकिंग सुविधा प्रभावित न हो, इसके लिए कुमाल्डा क्षेत्र में अवस्थित यूनियन बैंक को दूसरे दिन ही संचालित कर दिया गया था। बैंक का भवन आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया था।
आपदा प्रभावित गांवो में रेडक्रास की मदद से कपड़े, दवायें व बर्तन बांटने का काम तत्परता से किया गया है। आपदा क्षेत्र में संचार सेवाओं का को सुदृढ़ करने का काम किया जायेगा। जनपद के लिए प्रस्तावित 45 टावरों में से आपदा क्षेत्र के टावर की स्वीति समिति की बैठक में ली जायेगी। आपदा में मृतकों के परिजनों को 24 लाख की राहत राशि वितरित कर दी गई है।