बेस अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन सप्ताह भर से खराब
अल्मोड़ा। बेस अस्पताल में लगाई गई सीटी स्कैन मशीन सप्ताह भर से बंद पड़ी है। मशीन के मॉनीटर में खराबी आने से मशीन का संचालन नहीं हो पा रहा है। इस कारण यहां पहुंच रहे मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। जिससे मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि बेस अस्पताल में अल्मोड़ा समेत चार पर्वतीय जिलों के मरीज सीटी स्कैन को पहुंचते हैं। लगभग सप्ताह भर से अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन ठप पड़ी हुई है। मशीन के मॉनिटर में खराबी आने से मशीन का संचालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यहां पहुंच रहे मरीजों को बैंरग वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं नगर के निजी अस्पतालों में भी सीटी की सुविधा नहीं होने से मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मरीजों को मजबूरन सीटी को हल्द्वानी या बढ़े शहरों की दौड़ लगानी पड़ रही है। बेस अस्पताल में हर रोज करीब चार से अधिक मरीज सीटी स्कैन को पहुंचते हैं।