केंद्रीय पुलिस र्केटिन को जीएसटी मुक्त करने की मांग
हल्द्वानी। सेवानिवृत्तध्सेवारत अर्धसैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति की शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित की गई। लालकुआं विधायक ड़ मोहन बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सैनिकों और उनके परिवारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। 24 घंटे ड्यूटी करने के बावजूद पैरा मिलिट्री जवानों को सुविधाएं न मिलने पर नाराजगी जताई गई। आठ सूत्री मांगों से जुड़ा पत्र जनप्रतिधियों को सौंपा। संगठन ने बैठक में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया। 2004 के बाद भर्ती हुए जवानों को सेवानिवृत्त होने पर पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की गई है। हल्द्वानी में सेवा निवृत्त जवानों के लिए जन मिलन केंद्र की जगह उपलब्ध कराने, केंद्रीय पुलिस र्केटीन को जीएसटी मुक्त करने, हल्द्वानी सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) सुविधा देने, जिला स्तर पर पैरा मिलिट्री एक्स सर्विसमैन वेलफेयर बोर्ड बनाने, पैरा मिलिट्री जवानों को सीसीएस के अंतर्गत सेवानिवृत्ति लाभ देने सहित सेना के शहीदों के परिजनों की तरह पैरा मिलिट्री जवानों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग की गई है। बैठक में विशिष्ट अतिथि मेयर ड. जोगेंद्र रौतेला, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर अधिकारी संदीप बिष्ट, संगठन संयोजक लोकमणी जोशी, मुख्य संरक्षक वीडी उपाध्याय्र मदन डसीला, आनंद लटवाल, एनसी पंत, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।