प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को किया सम्मानित
विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में आयोजित पौड़ी संकुल स्तरीय तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं विज्ञान महोत्सव 2022 का समापन हो गया है। संकुल प्रमुख पौड़ी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अण्थवाल ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक बौद्धिक एवं ज्ञान विज्ञान मेले से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में 27 अगस्त से 29 अगस्त तक पौड़ी संकुल के 13 विद्यालयों की सामूहिक प्रतियोगिता विद्या मंदिर जानकीनगर विद्यालय में आयोजित की गई। कार्यक्रम में लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता के बाल, किशोर और तरुण वर्ग में विद्या मंदिर जानकीनगर प्रथम रहा। सांस्कृतिक प्रश्न मंच के बाल वर्ग में विद्या मंदिर जानकीनगर, किशोर वर्ग में विद्या मंदिर मढ़ी चौरास, तरुण वर्ग में विद्या मंदिर जानकी नगर प्रथम रहा। विज्ञान प्रदर्शनी के बाल वर्ग में विद्या मंदिर जानकीनगर प्रथम, किशोर वर्ग में विद्या मंदिर उमराव नगर प्रथम और तरुण वर्ग में विद्या मंदिर श्रीकोट गंगनाली प्रथम रहे। कथा कथन प्रतियोगिता बाल वर्ग व किशोर वर्ग तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में विद्या मंदिर जानकीनगर प्रथम व तरुण वर्ग तात्कालिक भाषण में विद्या मंदिर तिमली प्रथम रहा। विज्ञान पत्र वाचन बाल एवं किशोर वर्ग में विद्या मंदिर जानकी नगर प्रथम तथा तरुण वर्ग में विद्या मंदिर तिमली प्रथम रहा। आचार्य पत्र वाचन प्रतियोगिता में विद्या मंदिर जानकीनगर प्रथम रहा। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले विद्यालय 17 से 19 सितंबर तक विद्या मंदिर जानकीनगर में होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर चंदन सिंह नाकोटी, कुंज बिहारी भट्ट, देवी सिंह डढ़वाल, अखिलेश शुक्ला, किरण भट्ट, भक्तिराम नैथानी , खुशीराम बंगवाल, निखिलेश कुमार, संजय गुसाईं आदि मौजूद रहे।