पिथौरागढ़। गणाई गंगोली में निर्माणाधीन हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर रोक लगाने को लेकर भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कंपनी पर अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा और जबरन खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया। कहा हाइड्रोपावर निर्माण से गांव को खतरा पैदा हो गया है। मंगलवार को भीम आर्मी के कुमाऊं मंडल सयोजन गोविंद बौद्घ के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा इन दिनों एक कंपनी की ओर से गणाई गंगोली स्थित सरयू नदी पर 21 मेगावाट का हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट निर्माण का कार्य चल रहा है। सिरसौली गांव में अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए कंपनी ने ग्रामीणों की 200 से300 नाली भूमि को अवैध तरीके से खरीदा है। हाइड्रोपावर के लिए गांव के बीचो बीच से एक टनल भी बनाई जा रही है। टनल के अंदर आए दिन ब्लास्टिंग होने से लोगों को भूकंप जैसे झटके महसूस होते हैं। कई मकानों में दरारें तक आ गई हैं। इससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। बाद में कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन भी दिया। उन्होंने डीएम से निर्माण कार्य पर रोक लगाने या फिर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने, जबरन भूमि पर कब्जा करने वालो के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई व लोगों पर झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा अगर एक माह के भीतर उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो वे ग्रामीणों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे।