गबन आरोपी अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर जेल भेजा
नई टिहरी। लंबगांव सहकारी मिनी बैंक रौणिया में जमा की गई धनराशि के गबन मामले में बैंक के अकाउंटेंट दिवाकर प्रसाद रतूड़ी को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है। लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मिनी बैंक के सचिव राकेश राणा की ओर से पूर्व में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच कर अकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। रौणियां मिनी बैंक के खाता धारक बीते मार्च माह में बैंक में जमा की गई धनराशि को निकालने के लिए बैंक में पहुंचे थे, लेकिन जमा धनराशि खाता धारकों को वापस लौटाने को लेकर अकाउंटेंट टालमटोल करता रहा। जिस पर खाता धारकों ने बैंक के सचिव से मामले की शिकायत दर्ज की। बैंक कर्मचारियों द्वारा जब मामले की जांच की गई तो लाखों रुपये के गबन होने का मामला सामने आया। जांच अधिकारियों ने जब मामले की जांच की गई तो करीब 20,43338 रुपये की धनराशि का गबन पाया गया। मिनी बैंक सचिव राकेश राणा की ओर से अकाउंटेंट को धनराशि जमा करने के लिये नोटिस भेजा गया, लेकिन अकाउंटेंट ने बैंक में धनराशि जमा नहीं की, जिसके बाद सचिव ने अकाउंटेंट के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। थाना पुलिस बीते बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।