महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला : आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, सात सितंबर को होगी बहस
प्रयागराज , एजेंसी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या मामले में जेल में बंद उनके शिष्य रहे आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए मामले को आगे बढ़ा दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है।
सीबीआई की ओर से पेश हुए अधिवक्ता संजय कुमार यादव ने कोर्ट को बताया कि इस केस में बहस के लिए विशेष अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें दिल्ली से आना है। इसलिए कोई तिथि तय की जाए। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए सात सितंबर की तिथि निर्धारित की है। याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी ने आपत्ति जताई। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि सुनवाई टलते रहना ठीक नहीं है।