परीक्षा घोटाले में जेल गया कांस्टेबल निलंबित
रुद्रपुर। भर्ती परीक्षा घोटाले में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए पुलिस कांस्टेबल को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। कांस्टेबल पर अपने भाई के साथ मिलकर यूपीएसएसएससी परीक्षा प्रश्न पत्र अभ्यर्थिंयों तक पहुंचाने का आरोप था। कांस्टेबल का भाई भी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ ने गुरुवार को काशीपुर थाने में तैनात सितारगंज निवासी पुलिस कांस्टेबल विनोद जोशी को गिरफ्तार किया था। जांच में एसआईटी को इस बात के साक्ष्य मिले थे कि विनोद जोशी ने अपने भाई मनोज जोशी के साथ मिलकर अभ्यर्थियों तक प्रश्न पत्र पहुंचाया। आरोप है विनोद ने काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र स्थित एक घर में परीक्षा से एक रात पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करवाया। साथ ही अभ्यर्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी ले गया। एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि कांस्टेबल विनोद जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।