गंगा स्वच्छता के लिए बच्चों ने निकाली रैली
अल्मोड़ा। वन विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय नमामी गंगे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों समेत स्थानीय जनता ने भाग लिया। गंगा स्वच्छता के अल्मोड़ा वन क्षेत्र से रेस्क्यू सेंटर एनटीडी तक रैली आयोजित की गई। अमृत सरोवर जुमलीखान में गंगा आरती हुई। इस दौरान बच्चों के बीच क्वीज प्रतियोगिता, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चेतना केंद्र सांस्तिक एनटीडी में विभिन्न सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें स्वयं सेवी संस्था पाई मेटला की ओर से नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। वहीं प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्त किया गया। यहां वन क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा रेंज मोहन राम आर्या, दिनकर जोशी, वन क्षेत्राधिकारी मृग विहार दीपक कुमार पंत, गजेंद्र पाठक समेत कई अन्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।