तहसील दिवस में छाई पानी, बिजली, सड़क की समस्या
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सतपुली में आयोजित किया गया तहसील दिवस
अधिकारियों को 15 दिन के भीतर समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली: जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज सतपुली तहसील परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 45 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस दौरान दर्ज शिकायतों में लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत, खाद्य आपूर्ति विभागों की अधिकतर शिकायत रही। जबकि विभागों को सुपुर्द की गई शिकायतों का 15 दिवस की अवधि में निस्तारण करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं उनका आगामी 03 दिनों की अवधि के भीतर फील्ड निरीक्षण करते हुए अनुपालन आख्या भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने जल संस्थान, पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा थर्ड पार्टी ऑडिट के माध्यम से गुणवत्ता की पुष्टि करवाएं साथ ही भुगतान तभी करें जब कार्य की गुणवत्ता उत्तम हो और वह कार्य पूर्ण हो चूका हो। उन्होंने उन मामलों में जो शासन स्तर पर लंबित हैं शासन से उचित पत्राचार और व्यक्तिगत रूप से पहल करते हुए लंबित प्रस्तावों का निराकरण करवाने को कहा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ कनिष्ठ अभियंताओं से भी फील्ड निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में लाइन और पोल की शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है उसे उचित प्रक्रिया के माध्यम से शीघ्रता से पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत पाटली में ट्रांसमीटर व विद्युत लाइन को ठीक करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पूर्ति विभाग को निर्देशित किया कि राशन कार्ड के पात्र और अपात्र के संबंध में जो शिकायतें मिल रही हैं उसके निराकरण के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक से लाभार्थी सूची का सत्यापन कराते हुए तदनुसार कार्यवाही करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि विद्यालयों में विद्युत, पेयजल, शौचालय इत्यादि के लिए यदि धनराशि की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि जिला प्रशासन के निर्देशन पर सभी तहसीलों में 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक ‘‘सुशासन पखवाड़ा’’ मनाया जा रहा है। जिसमें पूर्व के लंबित सभी प्रकार के वाद और प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है, इसीलिए इस अवसर का लाभ उठांए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों में पूर्व में लंबित प्रकरणों के संपूर्ण निस्तारण हेतु तहसील के ‘‘सुशासन पखवाड़ा’’ की भांति वे भी लंबित मामलों के निराकरण के प्रयास करें। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने सभी विभागों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और फील्ड विजिट की अनुपालन आख्या उपलब्ध करवायें तथा विभिन्न कार्यों का संपादन पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता से पूर्ण करें। सहायक कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि जो किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं वे शीघ्रता से बैंक में जाकर अपनी केवाईसी पूर्ण करवा लें। उद्यान विभाग व कृषि विभाग ने किसानों से फसल बीमा योजना तथा पशुपालन विभाग ने पशुधन बीमा योजना का लाभ उठाने को कहा। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान,उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।