नई टिहरी। टिहरी बांध परियोजना के तहत तय नीती के तहत प्रभावित ग्राम सभा सिल्ला उप्पु के प्रभावित ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर 9 माह बाद भी मुआवजा न मिलने की शिकायत की, साथ ही कहा कि ग्रामीणों के प्रतिकर संबंधी कागजों को पुनर्वाास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने गायब कर दिया है। जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं। बुधवार को सिल्ला उप्पु के ग्रामीण बीडीसी मेंबर प्रमोद नेगी के नेतृत्व में डीएम डा़ सौरभ गहरवार से मिले। डीएम को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि ब्लाक थौलधार के तहत ग्राम सिल्ला उप्पु के ग्रामीण बांध प्रभावित हैं। प्रभावित ग्रामीणों के भवन प्रतिकर की कार्यवाही बीते नौ माह से पुनर्वास विभाग कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रतिकर के लिए सभी दस्तावेज पुर्नवास कार्यालय को दिए गए, लेकिन ग्रामीणों के कागजों को पुनर्वास के अधिकारी-कर्मचारियों ने गायब कर दिया है। जिससे ग्रामीणों का नौ माह बाद भी प्रतिकर नहीं मिल पाया है। इस तरह से बांध प्रभावित ग्रामीणों को निरंतर परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से कहा कि पुनर्वास विभाग की मनमानी से ग्रामीण परेशान हो गये हैं। पुनर्वास विभाग ग्रामीणों का शोषण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की, कि उनका प्रतिकर यथाशीघ्र दिया जाय। इस मौके पर बीडीसी मेंबर प्रमोद नेगी, दिनेश प्रसाद, टीका राम, लाखीराम, सुभाष, शुभम, शांति प्रसाद, जयंती प्रसाद, अजय प्रसाद, प्रेम दत्त, धीरजमणी, विजय प्रकाश आदि मौजूद रहे।