जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में करियर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें कोटद्वार आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक अंकुर देशवाल सहित गुड़गांव की ट्रेनिंग एजेंसी एनआईआईटी लिमिटेड के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं का चयन किया।
कुल 62 प्रतिभागियों में से अनंतिम रूप से 18 प्रतिभागी चयनित किए गए। चयनित स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र-छात्राओं को आईसी आईसी आई बैंक में उत्तराखण्ड राज्य में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में नौकरी प्राप्त होगी। जॉब के लिए चयन तीन स्क्रीनिंग चरणों में हुआ। पहले चरण में शामिल सभी 62 प्रतिभागियों का इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट लिया गया। इस चरण में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट का अगले चरण में साइकोमेट्रिक टेस्ट लिया गया। और अंतिम चरण में साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट चेक किए गये। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कैरियर प्लेसमेंट सेल की सराहना करते हुए कहा कि सेल के प्रयासों से ही छात्र-छात्राओं को नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं। करियर प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि अध्ययन के प्रति अच्छी आदत, नियमित रूप से समाचार पत्रों को पढ़ना एवं नियमित स्वाध्याय किसी भी प्रतियोगिता में सफलता पाने का मूल मंत्र है। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।