लमगड़ा में 19 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस ने यातायात चेकिंग के दौरान एक कार से 19 पेटी अवैध शराब बरामद की है। आरोपी चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की धरपकड़ तेज कर दी है। मिली जानकारी अनुसार लमगड़ा पुलिस ने शुक्रवार शाम को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मेरधुरा से आ रहे वाहन यूपी 02 डी 3565 मारुति 800 को रोका गया। इस दौरान चालक पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उससे 19 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की कीमत 72 हजार 960 रुपये आंकी गई। आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।