प्लास्टिक उन्मूलन को जागरूकता अभियान शुरू
नई नई टिहरी। जिलाधिकारी ड सौरभ गहरवार ने प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर आलाधिकारियों की बैठक ली। जनपद में 15 दिवसीय जागरूकता अभियान में सभी को प्रतिभाग करने के निर्देश देते हुए कहा कि अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। जिला सभागार में आहूत बैठक में डीएम ने कहा कि जनपद में प्लास्टिक उन्मूलन के लिए 15 दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। उच्च न्यायालय नैनीताल ने एक जनहित याचिका के चलते सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया है। जिसके लिए आम लोगों को जागरूक करने को अभियान शुरू किया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उत्पादन एवं उपयोग को पूर्णत: प्रतिबन्धित किये जाने को व्यापक स्तर पर जनसहभागिता से जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए इसकी शुरुआत सरकारी कार्यालयों से प्लास्टिक मुक्त परिसर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान का 15 दिन का ब्रोशर तैयार कर सभी गतिविधियों की बेस्ट फोटों व वीडियों कलक्ट किये जायेंगे। सभी एसडीएम व तहसीलदारों को ऐसी जगह चिन्हित करने को कहा कि जहां अत्यधिक प्लास्टिक कूड़ा इकट्ठा होता हो, ऐसी जगहों को प्लास्टिक मुक्त करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका व नगर पंचायत और जिला पंचायत के अधिकारियों को प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर चालान बढ़ाने, घर-घर कूड़ा उठान के दौरान ही जैविक व अजैविक कूड़े को अलग-अलग करने के निर्देश दिए।