निबन्ध प्रतियोगिता में प्रीति, सागर ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हिंदी दिवस के अवसर पर आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में सदनवार प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता जूनियर वर्र्ग में प्रीति कक्षा 6, आदित्य सिंह उनियाल कक्षा 6, प्रियांशु नेगी कक्षा 8, सीनियर वर्ग में सागर कक्षा 12, कुमारी आस्था कक्षा 12, अंशुमान गौड़ कक्षा 11, हिंदी में सुलेख प्रतियोगिता में सृष्टि कक्षा 10, सुमित पंवार कक्षा 10 एवं मोहम्मद अवसान कक्षा 9 ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा स्वयं को अभिव्यक्त करो प्रतियोगिता में आस्था कक्षा 12 ने प्रथम स्थान, तनीषा कक्षा 12 में दूसरा स्थान, नैना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रभारी प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गंगाराम सरस, संजीव डबराल, सुधा बर्थवाल शामिल रही। इस अवसर पर सतपाल चौहान, अनूप सिंह नेगी, संतोष सिंह नेगी, शीतांशु, भगवान सिंह नेगी, बबीता, शैलेंद्र पंथारी, मनमोहन चौहान, विनोद पंत आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 पदमेश बुड़ाकोटी ने किया।